ऐसा कहा जाता है कि शादी में सबसे बड़ी समस्याएं पैसे की कमी और सेक्स की वजह से पैदा होती हैं लेकिन सिर्फ यही वजह नहीं है जो इस जीवन भर के रिश्ते को बना या बिगाड़ सकती हैं. लेकिन कई बार अनहेल्दी कम्युनिकेशन, एटीटट्यूड और पार्टनर के प्रति अविश्वास जैसी चीजें भी शादीशुदा जीवन में दरार डालने का काम कर सकती हैं. स्वस्थ, खुशहाल रोमांटिक रिश्तों को बनाए रखने के लिए उन सामान्य समस्याओं को पहचानना (और जड़ से खत्म करना) ज़रूरी है जो कलह या यहां तक कि तलाक का कारण बन सकती हैं.
हालांकि हर किसी के जीवन में ऐसा वक्त आता है जब कई बार व्यक्ति को यह समझने में दिक्कत होती है कि उसकी अपनी आदतें रिश्ते में कड़वाहट की वजह बन सकती हैं. ऐसे में यहां हम ऐसी ही कुछ आदतों के बारे में बता रहे हैं जो रिश्ते में दूरियों की वजह बन सकती हैं और अगर ये आदतें आप में या आपके पार्टनर में हैं तो इन आदतों दूर करने में ही समझदारी है.
1. बैड कम्युनिकेशन
अगर आपके और आपके पार्टनर के बीच कम्युनिकेशन गैप है या फिर आप एक-दूसरे से ठीक से बात नहीं करते हैं तो यह जानकर कोई भी आश्चर्यचकित नहीं होगा कि ये तरीका आपके रिश्ते को खराब कर सकता है. बैड कम्युनिकेशन की वजह से अगर शादी-शुदा कपल में कोई एक खुद को अनसुना, अपमानित या अलग-थलग अनुभव करता है तो उस रिश्ते को लंबे समय तक चलाना असंभव है.
अनहेल्दी कम्युनिकेशन के भी हालांकि कई रूप होते हैं. कुछ मामलों में यह आपके जीवनसाथी से केवल यह सवाल पूछने से जुड़ा हो सकता है कि वो वास्तव में कैसा महसूस कर रहे हैं. यह स्थिति लगातार एक-दूसरे के प्रति प्रेम की भावना को कम कर सकती है. नियमित रूप से भावनाओं को व्यक्त करने में सक्षम न होने पर छोटी-छोटी समस्याएं दूरियों में बदल जाती हैं जो कम से कम उम्मीद किए जाने पर एक बड़े विस्फोटक संघर्ष के रूप में भी सामने आ सकती हैं.
2. बाहरी लोगों का दखल
हमारे समाज में अक्सर हर रिश्ते में लोगों का दखल होता है लेकिन बाहरी रिश्ते कई बार आपके शादीशुदा जीवन पर बुरा प्रभाव डाल सकते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन माता-पिता, दोस्त या यहां तक कि एक बच्चा भी आपके विवाह पर अनुचित प्रभाव डाल सकता है क्योंकि जब कोई तीसरा पक्ष किसी कपल की निर्णय लेने की प्रक्रिया को जाने-अनजाने प्रभावित करता है तो इससे संघर्ष और ऐसे कई गलत फैसले हो सकते हैं जो जोड़े की अपनी इच्छाओं और प्राथमिकताओं से उलट हो सकते हैं. तीसरे पक्ष की उपस्थिति विश्वास को कम कर सकती है. अगर एक साथी को लगता है कि उसकी राय और प्राथमिकताओं को लगातार अनदेखा किया जा रहा है तो वो अपने जीवनसाथी के प्रति अरुचि से भर सकते हैं.
3-विश्वास में कमी
विश्वास हर रिश्ते का आधार है. पति का पत्नी पर शक, या फिर पत्नी का पति पर शक लंबे समय तक रिश्ते में खटास पैदा कर सकता है और यह कतई भी हेल्दी रिलेशनशिप को चलाने के लिए सही नहीं है. इस एटीट्यूड को बदलना जरूरी है. अपने पार्टनर पर भरोसा करें और अगर कोई दिक्कत पैदा हो तो खुलकर बात करें. बेवजह दूसरों पर शक उस व्यक्ति के अंदर झुंझलहाट पैदा कर सकता है जो आगे चलकर रिश्ते के बीच खाई पैदा कर सकता है.