भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसका तीसरा टेस्ट मैच 1 नवंबर से खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद इंडियन टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है।
खबरों की मानें तो 22 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ होने जा रहे पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 तैयार कर ली गई है, जिसमें युवा हर्षित राणा और नितीश कुमार रेड्डी के साथ ही साथ केएल राहुल और मोहम्मद सिराज को भी मौका दिया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के पहले मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।
22 नवंबर को अपना पहला मैच खेलेगी टीम इंडिया
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर आई खबर के अनुसार इसमें हर्षित राणा और नितीश कुमार रेड्डी डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं। जबकि न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज की प्लेइंग 11 से बाहर चल रहे मोहम्मद सिराज और केएल राहुल की भी वापसी की बात कही जा रही है। हालांकि आधिकारिक ऐलान नहीं होने की वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता।
इन खिलाड़ियों को बैठना पड़ सकता है बाहर
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से सरफ़राज़ खान, रवींद्र जड़ेजा, आकाशदीप और आर अश्विन को मौका नहीं मिल सकेगा और इन्हीं सब खिलाड़ियों की जगह हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, केएल राहुल और मोहम्मद सिराज खेलते दिखाई देंगे। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं होने की वजह से कुछ भी कह पाना मुश्किल है।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुन्दर, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
यह भी पढ़ें: इस स्टार भारतीय महिला खिलाड़ी ने देश को दिया धोखा, टीम इंडिया छोड़ ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए किया डेब्यू