भारतीय टीम इस समय न्यूज़ीलेंड क्रिकेट टीम के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसका तीसरा मैच 1 नवंबर से खेला जाएगा। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा और इस मैच का सभी काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। चूंकि यह मैच भारत के लिए काफी अहम है। अगर टीम इंडिया यह मैच हार जीत जाती है तो उसका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंच पाना पूरी तरह से नामुनकिन हो जाएगा।
हालांकि इस मैच के आगाज से पहले ही एक बड़ी खबर सामने आ गई है और उस खबर के अनुसार टीम इंडिया के एक स्टार खिलाड़ी के लिए मुंबई टेस्ट उसके लिए आखिरी मौका हो सकता है। खबरों के अनुसार अगर वह इस मैच में फ्लॉप होता है तो उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की टीम से भी बाहर कर दिया जाएगा। ऐसे में आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसके लिए मुंबई टेस्ट काफी अहम है।
इस खिलाड़ी को मिल सकता है आखिरी मौका
बता दें कि भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 नवंबर से खेला जाएगा और यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर आई खबर के अनुसार केएल राहुल भी इस मैच में खेलते दिखाई देने वाले हैं। खबरों की मानें तो उनके लिए यह आखिरी मौका हो सकता है। यानी अगर वह इस मैच में भी फ्लॉप रहते हैं तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के साथ होने जा रही टेस्ट सीरीज से ड्राप किया जा सकता है।
इस खिलाड़ी के जगह मिल सकता है मौका
खबरों के अनुसार तीसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल को विराट कोहली की जगह मौका दिया जा सकता है और विराट आराम कर सकते हैं। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर टीम मैनेजमेन्ट ने इसकी पुष्टि नहीं की है, जिस वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता। मगर खबरों की मानें तो ऐसा हो सकता है। चूंकि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी अहम है और राहुल का फॉर्म में लौटना भी अहम है। मालूम हो कि राहुल के बल्ले से साल 2016 से बाद से भारतीय सरजमीं पर एक भी टेस्ट शतक नहीं आया है।
22 नवंबर से शुरू होगी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
बताते चलें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। भारत-ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने हाल ही में टीम का ऐलान किया था, जिसमें राहुल को भी मौका दिया गया है। ऐसे में अब देखने वाली बात होगी की वह कैसा प्रदर्शन करते हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: शमी-हार्दिक की एंट्री, पुजारा-रहाणे की वापसी, BGT के लिए 18 सदस्यीय बदली हुई भारतीय टीम फाइनल