Team India: भारतीय महिला टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में 2-1 से जीत अर्जित की है. जिसके बाद सेलेक्शन कमेटी जल्द ही न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए टीम स्क्वॉड का चयन करेगी.
इसी बीच भारतीय महिला स्टार खिलाड़ी ने अपने देश से धोखा करते हुए टीम इंडिया (Team India) का साथ छोड़कर ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए अपना डेब्यू कर लिया है. जिसके बाद अब वो भारतीय महिला स्टार खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम के लिए खेलते हुए नजर आ रही है.
शिखा पांडे WBBL में कर रही है ब्रिस्बेन हीट
टीम इंडिया (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज शिखा पांडे (Shikha Pandey) ने बीते लंबे समय से इंटरनेशनल लेवल पर कोई मुकाबला नहीं खेला है. शिखा पांडे ने अपना आखिरी मुक़ाबला 2023 में खेला था. साल 2023 से शिखा पांडे ने कोई मुकाबला नहीं खेला है. जिस कारण से अब शिखा पांडे ने WBBL में ब्रिस्बेन हीट (Brisbane Heat) का प्रतिनिधित्व करने का फैसला किया.
Shikha Pandey gets captain Sophie Molineux for a duck 👊#women #cricket #WBBL10 #ShikhaPandey #sophiemolineux #CricketTwitter #WomenCricket pic.twitter.com/xnj9EECWZN
— WomenCricket.com (@WomenCricketHQ) October 30, 2024
शिखा पांडे ने ब्रिस्बेन हीट के लिए खेला अपना पहला मुकाबला
भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज शिखा पांडे (Shikha Pandey) ने साल 2024 में ब्रिस्बेन हीट के लिए अपने पहले मुकाबले में 2 विकेट झटके है. पहले मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट झटके थे. ब्रिस्बेन हीट (Brisbane Heat) के लिए इस सीजन में खेलते हुए शिखा पांडे अपनी टीम को ट्रॉफी जिताना चाहेंगे.
शिखा पांडे के इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़े है कुछ इस प्रकार
शिखा पांडे (Shikha Pandey) ने WBBL में 3 टेस्ट, 55 वनडे और 62 टी20 मुकाबले खेले थे. 3 टेस्ट मैच में शिखा पांडे ने 4 विकेट झटके है. 55 वनडे मैचों ने 75 विकेट झटके थे वहीं 62 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में शिखा पांडे ने 43 विकेट झटके थे. शिखा पांडे WPL में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम से खेलती है.