Border Gavaskar Trophy: न्यूजीलैंड के बाद भारत को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के साथ ही बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Trophy) खेलना है। जिसके लिए टीम ने अपनी कमर कस ली है। इस सीरीज के लिए टीम ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। बॉर्डर गावस्कर सीरीज के बाद भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। भारत को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

खराब फॉर्म से गुजर रहे रोहित जबकि अश्विन पर उम्र हावी

टीम के कप्तान रोहित शर्मा मौजूदा समय में बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं तो वहीं अश्विन की बढ़ती उम्र उन पर हावी हो रही है। हिटमैन का पिछला रिकॉर्ड उठाकर देखे तो उन्होंने बेहद ही निराश किया है। वर्तमान में भारत न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है जिसमें भारत को दो मैचों में मुह की खानी पड़ी। दोनो ही मुकाबलों में रोहित का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है।

बात करें उनके पिछले कुछ मैचों की तो उसमें रोहित ने 0 & 8, 2 & 52, 23 & 8, 6 & 5 और 35 रनों की पारियां खेली हैं।

रोहित से इतर अश्विन को उम्र का खौफ सता रहा है। अश्विन की बढ़ी उम्र के साथ ही उनके प्रदर्शन और फिटनेस पर सवाल है। हालांकि अश्विन वर्तमान में फॉर्म में हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अश्विन ने 5 विकेट लिए थे।

रोहित-अश्विन कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और टीम के स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन बॉर्डर गावस्कर सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। ऐसी खबरें आ रही हैं कि BGT रोहित और अश्विन का आखिरी सीरीज होगा। रोहित के फॉर्म और अश्विन की उम्र को लेकर ये खबरे चल रही हैं। हालांकि दोनों ही खिलाड़ी टीम को जीताने की क्षमता रखते हैं।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी, लगातार 2 हार के बावजूद WTC फाइनल में भारत, बस करना हैं ये छोटा सा काम

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *