टीम इंडिया (Team India) ने आखिरी बार साल 2023 मे वेस्टइंडीज का दौरा किया था और इस दौरे पर टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही शानदार था। ओडीआई सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम किया था और अब एक बार फिर से खबर आई है कि, दोनों ही देशों के बीच ओडीआई सीरीज को आयोजित किया जाने वाला है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसके लिए कैरिबियाई टीम के द्वारा स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया गया है और बीसीसीआई के द्वारा भी जल्द से जल्द टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा।
कैरिबियाई टीम ने किया स्क्वाड का ऐलान
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 31 अक्टूबर से अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की ओडीआई सीरीज खेलनी है और इस सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। कैरिबियाई मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी शाई होप को सौंपी गई है और वो इस सीरीज में टीम के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते हुए दिखाई देंगे। इनके साथ ही कैरिबियाई मैनेजमेंट के द्वारा ज्वेल एंड्रयू को भी में विकेटकीपर बल्लेबाज की हैसियत से शामिल किया गया है। कहा जा रहा है कि, यही टीम साल 2026 के अक्टूबर महीने में टीम इंडिया के खिलाफ ओडीआई सीरीज खेलने के लिए आएगी।
शिमरन हेटमायर की हुई वापसी
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ जिस सीरीज का ऐलान किया गया है उसमें धाकड़ बल्लेबाज शिमरन हेटमायर को जगह दी गई है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, हेटमायर लंबे समय से अनुशासनहीनता की वजह से स्क्वाड से बाहर चल रहे थे। मगर अब जब टीम के कई महत्वपूर्ण खिलाड़ी इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले रहे हैं तो फिर इन्हें मजबूरी में स्क्वाड में शामिल किया जा रहा है।
Team India के खिलाफ 3 मैचों की ओडीआई सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की 14 सदस्यीय संभावित टीम
शाई होप (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, ज्वेल एंड्रयू, शिमरोन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड और हेडन वॉल्श जूनियर।