Team India: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच में टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले टेस्ट मैच से पहले बीसीसीआई ने एक बड़ा ऐलान किया है.

जिसके अनुसार अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया (Team India) न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में एक ही 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन करेगी.

न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी 2026 में होनी है वाइट बॉल फॉर्मेट में सीरीज

Team India

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच में मौजूदा समय में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है लेकिन टेस्ट सीरीज के समाप्त होने के बाद टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वाइट बॉल फॉर्मेट नहीं खेलेगी और ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर जाएगी. ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) और न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने जनवरी 2026 में मौजूद समय में आपस में वाइट बॉल फॉर्मेट खेलने का फैसला किया है. जिस कारण से उस समय दोनों ही टीम आपस में 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी.

एक ही टीम स्क्वॉड का हो सकता है दोनों फॉर्मेट के लिए चयन

साल 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद यह माना जा रहा है कि टीम इंडिया के दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली इस फॉर्मेट से भी संन्यास का ऐलान कर सकते है. ऐसे में रिपोर्ट्स आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी साल 2025 में शुभमन गिल (Shubman Gill) को वाइट बॉल फॉर्मेट के रूप में चुन सकती है. जिस कारण से यह उम्मीद जताई कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले वाइट बॉल फॉर्मेट में शुभमन गिल ही टीम इंडिया के कप्तान होंगे.

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले वनडे और टी20 सीरीज के लिए संभावित स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और हर्षित राणा

यह भी पढ़े: साल 2024 के अंत तक संन्यास का ऐलान कर रहे ये 7 भारतीय खिलाड़ी, हो चुके बुढ़ें, टीम इंडिया को जिताए कई यादगार मैच

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *