Team India: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND VS SA) के बीच में 8 नवंबर से 15 नवंबर के बीच में 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी ने सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन किया है. 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में चीफ़ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने 13 गेंदबाजी के विकल्प को शामिल किया है.
वहीं टीम के पास बतौर विकेटकीपर भी दो विकल्प मौजूद है. ऐसे में देखा जाए तो टीम इंडिया (Team India) ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए होने वाले टी20 सीरीज के लिए एक ऑलराउंड टीम स्क्वॉड का चयन किया है.
सूर्यकुमार यादव निभाएंगे कप्तानी की जिम्मेदारी
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND VS SA) के बीच होने वाले 4 टी20 मैचों के लिए सेलेक्शन कमेटी ने 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन किया है. जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को प्रदान की गई है.
सूर्यकुमार यादव की बात करें तो उनकी कप्तानी में पिछले साल हुए साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में टीम इंडिया सीरीज अपने नाम नहीं कर पाई थी. जिस कारण से इस बार सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज को अपने नाम करना चाहेंगी.
Team India for Africa T20 Series:
Suryakumar Yadav (C), Abhishek Sharma, Sanju Samson (WK), Rinku Singh, Tilak Varma, Jitesh Sharma (WK), Hardik Pandya, Axar Patel, Ramandeep Singh, Varun Chakaravarthy, Ravi Bishnoi, Arshdeep Singh, Vijaykumar Vyshak, Avesh Khan, Yash Dayal pic.twitter.com/CL9qqNOYmN
— anand jha (@anandjha999936) October 25, 2024
13 गेंदबाजी के विकल्प को किया गया टीम स्क्वॉड में शामिल
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND VS SA) के बीच में होने वाले टी20 सीरीज के लिए चुने गए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में 13 गेंदबाजी के विकल्प को शामिल किया गया. 13 गेंदबाजी के विकल्प के रूप में सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, अवेश खान और यश दयाल को शामिल किया गया है.
साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, अवेश खान और यश दयाल