Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) साल 2018 के बाद से ही टेस्ट क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं और हमेशा से टीम इंडिया को एक फ़ास्ट बोलिंग ऑल राउंडर की कमी खलती रही है। लेकिन अब इंडियन टीम को यह कमी नहीं खलने वाली है।
चूंकि बीसीसीआई सचिव जय शाह और चयन समिति ने मिलकर उनका परफेक्ट रिप्लेसमेंट खोज निकाला है, जोकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) में डेब्यू करता दिखाई दे सकता है। ऐसे में आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का परफेक्ट रिप्लेसमेंट है।
यह खिलाड़ी है Hardik Pandya का परफेक्ट रिप्लेसमेंट
दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि नितीश कुमार रेड्डी हैं, जोकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के तरह ही एक फ़ास्ट बोलिंग ऑल राउंडर हैं। नितीश रेड्डी ने हाल ही में टीम इंडिया की ओर से डेब्यू किया था और अब खबर आ रही है कि वह ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं। खबरों की मानें तो वह दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू कर सकते हैं।
दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू कर सकते हैं नितीश कुमार रेड्डी
जूनियर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नाम से मशहूर नितीश कुमार रेड्डी को बीसीसीआई ने हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में शामिल किया है और अब खबर आ रही है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू कर सकते हैं। खबरों की मानें तो नितीश रेड्डी को 6 दिसम्बर से एडीलेड में होने वाले मैच में मौका मिल सकता है। हालांकि ऐसा होगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी।
22 नवंबर से शुरू ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से खेला जाएगा। यह मैच पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस सीरीज का आखिरी मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा। यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। बताते चलें कि बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें: इस स्टार भारतीय महिला खिलाड़ी ने देश को दिया धोखा, टीम इंडिया छोड़ ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए किया डेब्यू