Rohit Sharma: मौजूदा समय में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का आखिरी मुकाबला अभी होना बाकि है। सीरीज के पहले दो मुकाबलों में कीवी टीम का ही राज रहा है। सीरीज में भारत की बैटिंग लाइन खराब रही।

इस टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है जिसका प्रदर्शन इतना खराब है कि वह रणजी खेलने के लायक भी नहीं है लेकिन उसके बाद भी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लगातार उसे टीम मौका दे रहे हैं। बता दें कि उस खिलाड़ी को बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Trophy) में भी मौका दिया गया है। आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-

लगातार फ्लॉप रहे केएल राहुल

टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) पिछले कुछ सीरीज से फ्लॉप चल रहे हैं। कप्तान रोहित उन्हें लगातार टीम में जगह दे रहे हैं इसके बावजूद भी वह रन बनाने में असफल हो रहे हैं। केएल को पिछले कुछ मुकाबलों में आंकड़े देखे तो वह 0 & 12, 68, 16 & 22, 37 & 57, 0, 31 रहा है। इन आंकड़ों को देखने के बावजूद उन्हें टीम में लगातार मौके मिल रहे हैं।

केएल का बॉर्डर गावस्कर में हुआ चयन

भारत को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। 22 नवंबर से भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज में खेलना है। इस सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने टीम की घोषणा कर दिया है। जिसमें केएल राहुल का नाम भी शामिल है। राहुल के प्रदर्शन के बावजूद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज में जगह मिली है।

राहुल का इंटरनेशन करियर

विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक लगभग सौ मुकाबले खेले हैं। राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में 53 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 199 का रहा है। वनडे में राहुल ने 77 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 49.15 की औसत से 2851 रन बनाए हैं, इसमें उनका उच्चतम 112 रन बनाए हैं। इसके बाद बात करें उनके टी20 मुकाबलों की तो 72 मुकाबलो में 37.75 की औसत से 2265 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: रमनदीप-यश दयाल-विजय कुमार का डेब्यू, आवेश खान की वापसी, अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग XI घोषित

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *