वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम क्रिकेट इतिहास की सबसे खतरनाक टीमों में से एक है। वेस्टइंडीज टीम के नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। इस टीम के खिलाड़ी दुनिया के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में शीर्ष पर आते हैं और आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कैरेबियाई टीम के एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसने टेस्ट में इतिहास रच रखा है और महज 56 गेंदों में तूफानी शतक जड़ने का कारनामा कर रखा है।

इस खिलाड़ी ने जड़ा है तूफानी शतक

sir vivian richards

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान सर इसाक विवियन एलेक्जेंडर रिचर्ड्स (Sir Isaac Vivian Alexander Richards) हैं, जिन्हें सर विवियन रिचर्ड्स (Sir Vivian Richards) के नाम से जाना जाता है। सर विवियन रिचर्ड्स ने साल 1986 में इंग्लैंड टीम के खिलाफ महज 56 गेंदों में शतक जड़ दिया था।

महज 56 गेंदों में सर विवियन रिचर्ड्स ने जड़ा था बेहतरीन शतक

बता दें कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच हुए मुकाबले में सर विवियन रिचर्ड्स ने दूसरी पारी में इंग्लिश टीम के खिलाफ महज 56 गेंदों में शतक जड़ दिया था। उस मैच की दूसरी पारी में रिचर्ड्स ने 58 गेंदों में 110 रन बनाए थे। उनकी पारी में 7 चौके और 7 छक्के भी शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने 189.65 की दमदार स्ट्राइक रेट से रन बनाया था, जोकि टी20 क्रिकेट में भी कभी के बार देखने को मिलता है। उन्होंने इतनी तेजी से शतक जड़कर अपने नाम सबसे तेज टेस्ट शतक जड़ने का रिकॉर्ड बना लिया था। हालांकि साल 2016 में ब्रेंडन मैकुलम ने उनका यह रिकॉर्ड तोड़ दिया।

ब्रेंडन मैकुलम ने तोडा सर विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड

मालूम हो कि पूर्व कीवी दिग्गज ब्रेंडन मैकुलम ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाफ मात्र 58 गेंदों में शतक जड़ने का कारनामा किया था। हालांकि सर विवियन रिचर्ड्स अभी भी इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। जबकि वेस्टइंडीज खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। उनकी दमदार पारी की बदौलत विंडीज टीम ने 240 रनों से जीत लिया था।

यह भी पढ़ें: वापसी के साथ ही ईशान किशन के हाथ में कप्तानी, इन नए-नवेले 15 खिलाड़ियों के साथ अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेंगे वनडे सीरीज

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *