Liam Livingstone: इंग्लैंड (England) की टीम ने हाल ही में पाकिस्तान का दौरा किया था. जहां पर टीम को बेन स्टोक्स की अगुवाई में टेस्ट सीरीज में 1-2 के मार्जिन से हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड की टीम को अब 9 नवंबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी ने टीम स्क्वॉड का चयन कर दिया है.
इसी बीच हम आपको इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) के द्वारा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खेली गई एक ऐसी पारी के बारे में बताने वाले है जिसमें लियाम लिविंगस्टोन ने पाकिस्तान के गेंदबाज़ों की खूब कुटाई की और पाकिस्तान के वर्ल्ड क्लास गेंदबाज़ों के सामने मात्र 42 गेंदों पर अपना शतक जड़ दिया था.
लियाम लिविंगस्टोन ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी शानदार पारी
साल 2021 में पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे पर हुए टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने पाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने मात्र 42 गेंदों पर अपनी शतकीय पारी खेली थी. लियाम लिविंगस्टोन ने अपनी उस पारी में महज 43 गेंदों पर 6 चौके और 9 छक्के की मदद से 103 रन बनाए थे. लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने इस दौरान इंग्लैंड के लिए पारी में सबसे अधिक रन बनाए थे लेकिन उसके बावजूद टीम मुकाबला जीतने में असफल रही थी.
लियाम लिविंगस्टोन की शतकीय पारी के बावजूद इंग्लैंड को मिली थी हार
इंग्लैंड और पाकिस्तान (ENG VS PAK) के बीच हुए टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने अपने पारी के निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाए थे लेकिन उसके बाद जब इंग्लैंड की टीम 233 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरी थी तो टीम ने लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) के शतकीय पारी के बावजूद 20 ओवर के अंत में 201 रन बनाए थे. जिस कारण से इंग्लैंड की टीम ने उस टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को 31 रनों से मात दी थी.
टी20 इंटरनेशनल में कुछ ऐसे है लियाम लिविंगस्टोन
लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने इंग्लैंड के लिए अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2017 में की थी. साल 2017 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले लियाम लिविंगस्टोन ने अब तक 50 मुकाबले खेले है. इन 50 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में लियाम लिविंगस्टोन ने 26 की मामूली औसत से बल्लेबाजी करते हुए 815 रन बनाए है. लियाम लिविंगस्टोन ने इस दौरान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 29 विकेट झटके है.