Team India: न्यूजीलैंड के साथ हो तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि सीरीज के पहले दो मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया और जीत दर्ज की।
सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतने के लिए मैदान पर उतरेगी। मुंबई टेस्ट में एक युवा खिलाड़ी को डेब्यू का मौका मिलेगा। तो सीरीज के आखिरी टेस्ट के लिए क्या होनी चाहिए एक आदर्श प्लेइंग इलेवन बताते हैं।
सिराज-राहुल को मिली प्लेइंग में जगह
भारतीय टीम के गेंदबाज मोहम्मद सिराज और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को दूसरे में आराम दिया गया था। उन्हें दूसरे टेस्ट की प्लेइंग में जगह नहीं मिली थी। दोनों ही खिलाड़ी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, जिस कारण उन्हें दूसरे में रेस्ट दिया गया था। सिराज की जगह टीम में आकाश दीप को जगह मिली थी। बता दें कि सरफराज दूसरे टेस्ट में फॉर्म में नहीं थे।
जिस कारण टीम तीसरे टेस्ट में सरफराज प्लेइंग 11 से बाहर हो सकते हैं और राहुल की प्लेइंग 11 में वापसी हो सकता है। जिस कारण टीम में केएल को खुद को साबित करने का एक मौका और मिल सकता है।
मोहम्मद सिराज की जगह पर टीम में शामिल हुए आकाश दीप ने भी कुछ खासा प्रदर्शन नहीं किया। आकाश को दूसरे टेस्ट में एक भी सफलता नहीं मिली और वह पूरी तरह फ्लॉप रहे। जिस कारण एक बार फिर सिराज को प्लेइंग में शामिल किया जा सकता है।
हर्षित राणा को मिला डेब्यू का मौका
टीम इंडिया के युवा गेंदबाज हर्षित राणा को इस सीरीज के आखिरी टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है। सीरीज के आखिरी मैच में उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिल सकता है। बता दें कि 22 वर्षीय हर्षित ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है।
आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से शोर मचाने वाले इस गेंदबाज ने अभी तक महज घरेलू क्रिकेट ही खेला है। बता दें हर्षित ने अभी तक दस फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 3.99 की इकॉनमी से 48 विकेट लिए हैं। उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए टीम में उन्हें शामिल किया गया है।
मुंबई टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान)।