Prithvi Shaw: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अपनी तूफानी पारियों और विवाद के लिए जाने जाते हैं। वह आय दिन विवादों में घिरे रहते हैं। लेकिन आज हम उनके किसी विवाद की नहीं बल्कि उनकी एक ऐसी पारी की बात करेंगे, जिसमें पृथ्वी ने आलोचकों का मुंह अपने प्रदर्शन से बंद किया। उन्होंने एक पारी में 379 रनों की यादगार पारी खेली। आईए जानते हैं उनकी इस पारी के बारे में-

तिहरे शतक से मचाया बवाल

24 वर्षीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ किसी ना किसी कारण से चर्चाओ में बने रहते हैं। पृथ्वी का बल्ला जब बोलता है तो अच्छे-अच्छे गेंदबाज उनसे डरते हैं। पृथ्वी ने रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम मुंबई के लिए खेलते 379 रनों की धमाकेदार पारी खेली जिसके बाद हर तरफ उनके नाम की चर्चा होने लगी। बता दें शॉ ने यह मुकाबला साल 2023 में असम के खिलाफ खेला था। पृथ्वी शॉ के 49 चौके और चार छक्कों की  बदौलत मुंबई ने 687 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। इस मुकाबले में मुंबई ने 128 रनों से जीता था।

2021 में खेला था आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला

बता दें कि पृथ्वी पिछले काफी लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। उनके विवादों और फिटनेस के कारण उन्हें टीम में मौका नहीं दिया जा रहा है। इतना ही नहीं पृथ्वी रणजी में जिस टीम के लिए खेलते हैं, वह टीम यानि मुंबई ने भी उन्हें फिटनेस का हवाला देते हुए बाहर किया है।

पृथ्वी को अपनी काबिलियत चलते साल 2018 में टीम इंडिया में डेब्यू मिला था। पृथ्वी ने अपना आखिरी इंटरनेशल मुकाबला साल 2021 में खेला था। उसके बाद उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं दिया गया।

हालांकि पृथ्वी अभी रणजी से भी दूर हैं, उन्हें फिटनेस के कारण उससे भी दूर रखा गया है। भले ही पृथ्वी का वक्त अभी अच्छा नहीं चल रहा है, लेकिन वह अपनी काबिलियत और अच्छे प्रदर्शन की बदौलत जल्द ही टीम इंडिया में वापसी करना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें: वापसी के साथ ही ईशान किशन के हाथ में कप्तानी, इन नए-नवेले 15 खिलाड़ियों के साथ अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेंगे वनडे सीरीज

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *