Team India: टीम इंडिया (Team India) इस समय न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है जिसका आखिरी मुकाबला एक नवंबर को होने वाला है। इस सीरीज के बाद भारत कई और सीरीज खेलनी है। भारत इसके साउथ अफ्रीका के साथ चार मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है उसके बाद भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए भिड़ेगा।
इस सब के बाद टीम इंडिया को 2025 में जनवरी और फरवरी में तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में मौका मिलने वाले 15 खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिन्हें इस सीरीज में मौका मिलेगा।
लंबे समय बाद शमी की होगी वापसी!
लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज में वापसी का मौका मिल सकता है। बता दें कि मोहम्मद शमी चोटिल होने के कारण टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। 2023 में हुए एक दिवसीय वर्ल्ड कप के दौरान वह चोटिल हुए थे।
वर्ल्ड कप के बाद शमी ने साल 2024 में अपने एचिलिस टेंडन की चोट की सर्जरी कराई थी। उसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। उम्मीद है कि वह आगामी साल 2025 में पूरी तरह ठीक होकर टीम में वापसी करेंगे।
पंत-ईशान भी करेंगे कमबैक
ईशान किशन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। अभी हाल में होने वाले साउथ अफ्रीका की टीम में ऋषभ पंत को भले ही शामिल नहीं किया गया है लेकिन पंत इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में वापसी कर सकते हैं।
इसके बाद अगर बात करें ईशान किशन की तो वह साउथ अफ्रीका सीरीज के बीच से अपना नाम वापस लेकर भारत वापस आ गए थे जिसके बाद सारा विवाद शुरु हुआ था। उसके बाद से ईशान को टीम में जगह नहीं मिली। उन्हें रणजी में प्रदर्शन के आधार पर टीम में वापस जगह देने की बात कही गई लेकिन ईशान ने उसे ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया जिस कारण बीसीसीआई नाराज हो गई हालांकि अब ईशान रणजी ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं और रन भी बना रहे हैं जिस कारण उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है।
भारत की संभावित टीम
संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितिश रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, रवी बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: शमी-हार्दिक की एंट्री, पुजारा-रहाणे की वापसी, BGT के लिए 18 सदस्यीय बदली हुई भारतीय टीम फाइनल