Ranji Trophy: भारत में रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) के संस्करण के मुकाबले खेले जा रहे है. रणजी ट्रॉफी के मौजूदा संस्करण में कई भारतीय खिलाड़ी कमाल का प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे है.
इसी बीच हम आपको रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में एक भारतीय बल्लेबाज के द्वारा खेली गई एक ऐसी पारी से आपको अवगत कराने वाले है जिसमें उस बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए महज 181 गेंदों पर 366 रनों की पारी ऐतिहासिक पारी खेली थी.
हैदराबाद के तन्मय अग्रवाल ने खेली थी 366 रनों की पारी
रणजी ट्रॉफी 2023-24 (Ranji Trophy 2023-24) के संस्करण में हैदराबाद और अरुणाचल प्रदेश के बीच हुए मुकाबले में हैदराबाद से खेलते हुए तन्मय अग्रवाल ने 366 रनों की पारी खेली थी. तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने द्वारा खेली गई इस पारी में उन्होंने 34 चौके और 26 छक्के लगाते हुए 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. तन्मय अग्रवाल की इस 366 रनों की पारी में उन्होंने बाउंड्री की मदद से 60 गेंदों पर 292 रन बना लिए थे.
तन्मय अग्रवाल की पारी की मदद से हैदराबाद ने जीता मुकाबला
हैदराबाद के मैदान पर हुए हैदराबाद और अरुणाचल प्रदेश के बीच में हुए मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश की टीम ने पहली पारी में 172 रन ही बनाए थे. जिसके जवाब में हैदराबाद (Hyderabad) की टीम ने पहली पारी में तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) की 366 रनों की पारी की मदद से 4 विकेट के नुकसान पर 615 रन बनाए थे. जिसकेज बाद अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) दूसरी पारी में महज 256 रन ही बना पाई. जिस कारण से हैदराबाद की टीम ने यह मुकाबला पारी और 187 रनों से अपने नाम किया था.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार है तन्मय अग्रवाल के आंकड़े
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में की थी. साल 2014 से लेकर अब तक तन्मय अग्रवाल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 62 मुकाबले खेले है. इन 62 मुकाबले में तन्मय अग्रवाल ने 42.69 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 4312 रन बनाए है. इस दौरान तन्मय फर्स्ट क्लास करियर में 14 शतकीय और 11 अर्धशतकीय पारी खेली है.