Saumya Sarkar: बांग्लादेश की टीम मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. जिसमें बांग्लादेश की टीम साउथ अफ्रीका के हाथों करारी शिकस्त झेलने के कगार पर खड़ी है. इसी बीच हम आपको बांग्लादेश के हिन्दू क्रिकेटर सौम्या सरकार (Saumya Sarkar) ने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाते हुए 208 रनों की तूफानी पारी खेली. सौम्या सरकार ने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाकर अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो उनसे पहले किसी भी बांग्लादेशी खिलाड़ी ने अपने नाम नहीं किया था.
सौम्या सरकार ने वनडे क्रिकेट में खेली 208 रनों की मैच विनिंग पारी
बांग्लादेश के लिए कई सालों से इंटरनेशनल लेवल पर खेलने वाले दिग्गज बल्लेबाज सौम्या सरकार (Saumya Sarkar) ने अबहानी लिमिटेड से खेलते हुए वनडे फॉर्मेट में हुए मुकाबले में 208 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली थी. सौम्या सरकार ने अपनी इस 208 रनों की पारी के बदौलत अपनी टीम को वनडे मुकाबले में 9 विकेट से जीत अर्जित करने में अहम भूमिका निभाई.
सौम्या सरकार (Saumya Sarkar) ने अपनी इस 208 रनों की पारी के दौरान 14 चौके और 16 छक्के की मदद से 135 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी.
कुछ ऐसा रहा था मुकाबले का हाल
बांग्लादेश के घरेलू क्रिकेट में आयोजित होने वाले सुपर लीग में शेख जमाल बनाम अबाहानी लिमिटेड (Sheikh Jamal vs Abahani Ltd.) के बीच में मुकाबला खेला गया. शेख जमाल की टीम ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर के अंत में 9 विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए थे. जिसके जवाब में अबाहानी लिमिटेड (Abahani Ltd.) की टीम से खेलते हुस सौम्या सरकार (Saumya Sarkar) ने 208 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को मुकाबला 9 विकेट से जितवाने में अहम भूमिका निभाई.
सौम्या सरकार ने इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़े है कुछ इस प्रकार
बांग्लादेश के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेलने वाले सौम्या सरकार (Saumya Sarkar) ने इंटरनेशनल लेवल पर 16 टेस्ट, 69 वनडे और 85 टी20 मुकाबले खेले है. इस दौरान सौम्या सरकार ने टेस्ट क्रिकेट में 831 रन, वनडे क्रिकेट में 2012 और टी20 क्रिकेट में 1408 रन बनाए है. इस दौरान सौम्या सरकार ने इंटरनेशनल लेवल पर 4 शतकीय और 21 अर्धशतकीय पारी खेली है.