Ben Duckett: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने हाल ही में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में हार का सामना किया है लेकिन अब इंग्लैंड की टीम को अपनी अगली टेस्ट शृंखला न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके सरजमीं पर खेलनी है. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी ने हाल ही में टीम स्क्वॉड का चयन कप्तान बेन स्टोक्स की अगुवाई में किया है.

कप्तान बेन स्टोक्स की अगुवाई में चुने गए टीम स्क्वॉड में टीम के ओपनर बेन डकेट (Ben Duckett) पर सबसे बड़ी जिम्मेदारी होगी कि वो टीम को हर पारी में अच्छी शुरुआत दिलाए. ऐसे में आज हम आपको ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट के द्वारा क्रिकेट फील्ड पर खेली गई एक ऐसी पारी के बारे में बताने वाले है जिसमें उस इंग्लिश बल्लेबाज ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 282 रन बनाए.

ससेक्स के खिलाफ बेन डकेट ने खेली 282 रनों की तूफानी पारी

Ben Duckett

नॉर्थहैम्पटनशायर और ससेक्स के बीच हुए काउंटी मुकाबले में नॉर्थहैम्पटनशायर से खेलते हुए इंग्लैंड के दिग्गज ओपनर बेन डकेट (Ben Duckett) ने 282 रनों की पारी खेली थी. बेन डकेट ने अपनी इस 282 रनों की तूफानी पारी में 38 चौके और 2 छक्के की मदद से 76 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. बेन डकेट के द्वारा खेली गई इस 282 रनों की पारी के लिए उन्होंने 367 गेंदो का सामना किया था.

Ben Duckett

कुछ ऐसा रहा मुकाबले का हाल

नॉर्थहैम्पटनशायर और ससेक्स के लिए हुए मुकाबले में नॉर्थहैम्पटनशायर से खेलते हुए बेन डकेट (Ben Duckett) ने 282 रनों की पारी खेली थी. जिसकी मदद से बेन डकेट की टीम ने 135 ओवर की बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 481 रन बनाए थे. नॉर्थहैम्पटनशायर की टीम ने पहली पारी में 481 रन बनाए है. जिसके बाद मुकाबले में बाकि के समय बारिश हुई और मुकाबला प्रभावित रहा.

बेन डकेट के टेस्ट क्रिकेट के आंकड़े है शानदार

बेन डकेट (Ben Duckett) ने इंग्लैंड की टीम ने अब तक 29 टेस्ट मैच खेले है. इन 29 टेस्ट मैच में बेन डकेट ने 40.98 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 2090 रन बनाए है. बेन डकेट ने अपने इस टेस्ट करियर में 4 शतकीय और 12 अर्धशतकीय पारी खेली है. इस दौरान बेन डकेट ने 86 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है.

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6,6,4,4,4… रणजी ट्रॉफी में 379 रन की तूफानी पारी खेल पृथ्वी शॉ ने आलोचकों के मुंह पर लगाए ताले, जड़े 49 चौके 4 छक्के

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *