Mumbai Test: मौजूदा समय में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है, जिसमें न्यूजीलैंड ने सीरीज को अपने नाम किया है। दोनों मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने ही जीत दर्ज की है। सीरीज में न्यूजीलैंड ने 2-0 की बढ़त बनाई है।
सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई (Mumbai Test) में खेला जाना है। सीरीज के बीच एक खबर सामने आ रही है कि सीरीज के बाद टीम का एक दिग्गज खिलाड़ी इस सीरीज के बाद संन्याल ले सकते हैं। आखिरी कौन है वो खिलाड़ी जो सीरीज के बाद ले सकते हैं संन्यास?
Mumbai Test के बाद अश्विन कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
न्यूजीलैंड के साथ हो रही टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) संन्यास ले सकते हैं। 38 वर्षीय अश्विन के लिए यह कहा जा रहा है कि वह इस सीरीज के बाद संन्यास ले सकते हैं। उनकी बढ़ती उम्र के साथ उनकी फिटनेस को लेकर सवाल बढ़ रहे हैं। इस कारण उनके संन्यास के कयास लगाए जा रहे हैं।
हालांकि अश्विन ने अपने यूट्यूब में कहा था कि, ” यह मेरे अंतिम दौर की क्रिकेट चल रही है मैं फिलहाल इसका लुत्फ ले रहा हूं।” उनकी इस बात साफ होता है कि वह जल्द ही अपने इंटरनेशन करियर पर विराम लगा सकते हैं। उनके आखिरी मैच टीम के खिलाड़ी सरफराज खान, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और भी अन्य खिलाड़ी अपने कंधे पर उठाकर उन्हें विदाई दे सकते हैं।
ऐसा रहा अश्विन का इंटरनेशनल करियर
भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने हमेशा टीम को मुसीबत से उबारा है। जब भी टीम को उनकी जरूत रही है वह हार के मुह से टीम के लिए जीत लेकर आते हैं। अगर अश्विन के अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के काफी मुकाबले खेले हैं।
उन्होंने टीम इंडिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में 104 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 533 विकेट लिए हैं। इसके बाद उनके वनडे क्रिकेट में नजर डाले तो उन्होंने 116 मैचों में 156 विकेट लिए हैं। टी20 में अश्विन ने 65 मैच खेल हैं जिसमें 72 विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: शमी-हार्दिक की एंट्री, पुजारा-रहाणे की वापसी, BGT के लिए 18 सदस्यीय बदली हुई भारतीय टीम फाइनल