RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल क्रिकेट में अब तक अपने नाम कोई खिताब नहीं किया है. जिस कारण से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी आईपीएल 2024 मेगा ऑक्शन (IPL 2024 Mega Auction) से पहले टीम स्क्वॉड में शामिल ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को रिलीज करने का फैसला कर सकते है. वहीं रिपोर्ट्स यह है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मेगा ऑक्शन 2024 से पहले 18 खिलाड़ियों की छुट्टी कर सकती है.
RCB से रिलीज होंगे सिराज और मैक्सवेल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की फ्रेंचाइजी आईपीएल 2024 मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में केवल विराट कोहली और यश दयाल को शामिल करने का सोच रही है. जिस कारण से रिपोर्ट्स आ रही है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की फ्रेंचाइजी आईपीएल 2024 मेगा ऑक्शन (IPL 2024 Mega Auction) से पहले मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और ग्लेंन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को रिलीज कर सकती है.
केएल राहुल बन सकते है RCB का हिस्सा
लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB) के कप्तान केएल राहुल को लेकर खबर आ रही है कि केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2024 मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी में शामिल हो सकते है. साल 2017 वो आखिरी मौका था जब केएल राहुल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा थे. ऐसे में अब रिपोर्ट्स आ रही है कि केएल राहुल आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान बन सकते है.
RCB, CSK, RR and GT have shown interest in KL Rahul. 📢
– LSG were ready to offer top retention to KL, but he has decided to move on. (Gaurav Gupta/TOI). pic.twitter.com/1WMvCISpFs
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 30, 2024
इन 18 खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है RCB
फ़ाफ़ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, अल्ज़ारी जोसेफ़, लॉकी फ़र्ग्यूसन, महिपाल लोमरोर, मनोज शिवरामसा भांडगे, मयंक डागर, कर्ण शर्मा, टॉम करन, कैमरून ग्रीन और विजयकुमार वयशक