IND vs NZ: इन दिनों टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है और इस सीरीज में टीम इंडिया 0-2 से पिछड़ चुकी है। IND vs NZ टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 नवंबर से वानखेडे के मैदान में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद ही शर्मनाक रहा है और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, अब कई खिलाड़ियों का करियर समाप्ति की ओर अग्रसर है। IND vs NZ सीरीज के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है और इसके अनुसार, टीम इंडिया का एक दिग्गज खिलाड़ी अपने संन्यास का ऐलान कर सकता है।
IND vs NZ टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास ले सकता है ये खिलाड़ी
IND vs NZ टेस्ट सीरीज खेली जा रही है और इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 नवंबर के दिन खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले ही यह खबर आई है कि, टीम इंडिया के लिए पहले 2 मैचों में फ्लॉप साबित हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि, अगर रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी फ्लॉप साबित होते हैं तो फिर ये टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
IND vs NZ सीरीज में बेहद ही दयनीय रहा इस खिलाड़ी का प्रदर्शन
IND vs NZ सीरीज के शुरुआती दोनों ही मैचों में फ्लॉप साबित हुए हैं। इस सीरीज के पहले मुकाबले में इन्होंने बल्लेबाजी के दौरान पहली पारी में 2 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में इन्होंने 52 रन बनाए। इसके बाद सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी इनके बल्ले से रन नहीं निकले, इन्होंने इस मुकाबले में 0 और 8 रन बनाए। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी इनका प्रदर्शन बेहद ही औसत दर्जे का था।
कुछ इस प्रकार रहा करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा के क्रिकेट करियर की तो इनका करियार बेहद ही शानदार था। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 63 मैचों की 109 पारियों में 42.83 की औसत से 4241 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 12 शतकीय और 18 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – टीम इंडिया के फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी, लगातार 2 हार के बावजूद WTC फाइनल में भारत, बस करना हैं ये छोटा सा काम