Gautam Gambhir: इंडियन टीम इस समय न्यूज़ीलैंड टीम के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसका तीसरा टेस्ट मैच 1 नवंबर से वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है।

इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने हाल ही में टीम इंडिया का ऐलान किया था और उस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया गया है, जो करीब 3650 दिनों से फ्लॉप चल रहा है। ऐसे में आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसे फ्लॉप होने के बावजूद टीम में जगह दे दी गई है।

इस खिलाड़ी को मिली जगह

KL Rahul

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के चहेते खिलाड़ियों में से एक केएल राहुल हैं, जिन्होंने साल 2014 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और डेब्यू के बाद से अभी तक कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सके हैं। टेस्ट में इस समय केएल का औसत 33.87 का है, जोकि काफी खराब है और साल 2016 के बाद से भारतीय सरजमीं पर उनके बल्ले से एक भी टेस्ट शतक नहीं निकला है।

इस वजह से उन्हें और अधिक ट्रोल होना पड़ रहा है। ऐसे में अब जब उन्हें टीम में मौका मिल गया है, तो फैंस इसके पीछे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की चाल बता रहे हैं। फैंस का कहना है कि वह प्लेइंग 11 का भी हिस्सा हो सकते हैं। हालांकि वह प्लेइंग 11 में शामिल होंगे या नहीं यह देखने वाली बात होगी।

22 नवंबर से शुरू होगी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज

बताते चलें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से खेला जाएगा। यह मैच पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा और इसमें टीम इंडिया की ओर से कई खिलाड़ी डेब्यू कर सकते हैं। ऐसे में देखना होगा कि कौन-कौन खिलाड़ी इस सीरीज में डेब्यू करेगा।

इन खिलाड़ियों को मिला है ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में मौका

रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद। सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खेले जायेंगे 2 मैच, PCB-BCCI ने भरी हामी, ICC ने भी किया ऑफिशियल ऐलान

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *